बिगड़ा मौसम का मिजाज, झारखंड में 4 अक्टूबर तक बारिश होने की संभावना


30 सितंबर को उत्तरी अंडमान सागर में अपर एयर सर्कुलेशन के उभरने की वजह से झारखंड में मौसम ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. 11 बजे से आसमान में बादल छाने शुरू हो गए.  उसके कुछ ही देर बाद बारिश भी शुरू हो गई. उधर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में उत्तरी आंध्र प्रदेश तट से दूर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. बंगाल की खाड़ी में एक अक्टूबर को साइक्लोनिक सर्कुलेशन पूरी तरह से बन जाएगा। इन दोनों साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से झारखंड में 4 अक्टूबर तक हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा देखने को मिलेगी। इस संबंध में रांची मौसम विभाग के वैज्ञानिक सतीश चंद्र मंडल ने बुलेटिन जारी किया है. 

और नया पुराने