03 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि 02 अक्टूबर एवं विजया दशमी को घोषित ड्राई डे का उल्लंघन करते हुए सेक्टर 09 राजेन्द्र मोड स्थित झोपडी के पास जितेन्द्र कुमार व मनोज वर्मा के द्वारा अवैध रूप से शराब का बिक्री किया जा रहा था । शराब सेवन उपरांत शराबियो के द्वारा मेला व रोड मे हुडदंगी किया जा रहा था। उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक बोकारो के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वारित कार्रवाई करते हुए, अवैध शराब कारोबार मे संलिप्त अपराधकर्मी मनोज वर्मा व जितेन्द्र कुमार के झोपड़ी में छापामारी किया गया. जिसमे मनोज वर्मा को गिरफ्तार किया गया एवं जितेन्द्र कुमार अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गया। पकडाए आरोपी मनोज वर्मा के पास से अवैध विदेशी /देशी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी मनोज वर्णवाल सेक्टर 9 झोपडी निवासी है.
भारी मात्रा में शराब बरामद
बरामद शराब में 180 एमएल का आइकोनिक का कुल 45 बोतल, 180 एमएल का रॉयल स्टेज व्हिस्की 9 बोतल, 500 एमएल का किंगफिशर बियर 20 केन, 375 एमएल का बी 7 दो बोतल, 375 एमएल का ब्लेंडर प्राइड दो बोतल, 180 एमएल का मेक्डोनाल्ड नंबर 1 की 4 बोतल सहित भारी मात्रा में शराब और बियर बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है. छापामारी दल में पुलिस उपाधीक्षक नगर, बोकारो, पु.नि सह थाना प्रभारी हरला, बोकारो सहित कई पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल शामिल थे.
Tags
झारखण्ड
