शहर के रिहायशी इलाके को ऑपरेटिव कॉलोनी में सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. 02 अक्टूबर को संध्या में पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह को सूचना प्राप्त हुआ कि को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित प्लॉट संख्या -155 में अवैध देह व्यापार का धंधा चल रहा है। प्राप्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक नगर आलोक रंजन के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित प्लॉट संख्या -155 में घेराबंदी कर छापामारी की गई. छापामारी के क्रम में प्लॉट नंबर 155 निवासी शनि कुमार, कोलकाता खिदरपुर निवासी निखत प्रवीण को गिरफ्तार किया गया।
देह व्यापार के लिए कोलकाता से बुलाई जाती थी महिला
गिरफ्तार शनि कुमार के द्वारा पूछताछ के क्रम में स्वीकार किया गया कि ये कोलकाता से देह व्यापार के लिए महिलाओं को बोकारो बुलाते थे तथा अपने किराये का मकान कॉपरेटिव कॉलोनी प्लॉट न0-155 में देह व्यापार करवाते है। इस काम के लिये कोलकाता से निखत प्रवीण को बुलाये थे. निखत प्रवीण यह खुद इस काम को करती है तथा अन्य महिलाओं से सम्पर्क करके देह व्यापार के लिये उपलब्ध करवाती है। इनके पास से कंडोम और सैमसंग कंपनी का मोबाइल बरामद किया गया है. छापामारी दल में पु०नि० सह थाना प्रभारी बी०एस०सिटी थाना सुदामा कुमार दास. पु०नि० सह थाना प्रभारी सेक्टर-6 संगीता, पु०अ०नि० अनिल कु० गुप्ता, स०अ०नि० अमर कु० यादव, आ0/63 सिद्देश्वर प्रसाद सिंह, महिला आ0/46 चन्द्रावती, आ0/477 राजीव कुमार, आ0/700 विजय कुमार सिंह, 9.आ0/योगेन्द्र रजक शामिल थे.
Tags
क्राइम
