जिला प्रशासन बोकारो ने बाल विकास योजनाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। चंदनकियारी प्रखंड के महाल पूर्वी पंचायत अंतर्गत सिंहटोला गांव में आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की है। यह निर्णय सोमवार को उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में विभागीय जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ने स्थानीय आवश्यकताओं का परीक्षण कर यह पाया कि सिंहटोला गांव में अब तक कोई आंगनबाड़ी केंद्र नहीं था, जिससे स्थानीय बच्चों, गर्भवती एवं धात्री माताओं को पोषण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता में कठिनाई हो रही थी। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का स्पष्ट उद्देश्य है कि किसी भी पोषक क्षेत्र का बच्चा आंगनबाड़ी केंद्र की सुविधा से वंचित नहीं रहे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि केंद्र के निर्माण कार्य को लेकर आमसभा करते हुए केंद्र निर्माण का प्रस्ताव जिला को शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर समर्पित करने का निर्देश दिया, ताकि ग्रामीणों को जल्द से जल्द इस सुविधा का लाभ मिल सके।
आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए जमीन चिन्हित
उन्होंने यह भी कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र न केवल बच्चों के पोषण और शिक्षा का केंद्र है, बल्कि यह मातृ स्वास्थ्य, किशोरियों में एनीमिया नियंत्रण, टीकाकरण, और सामुदायिक जागरूकता की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बैठक में अंचलाधिकारी सह सीडीपीओ चंदनकियारी रवि आनंद ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र के लिए भूमि चिन्हित है, आम सभा के माध्यम से पारित करते हुए जिला को प्रस्ताव जल्द समर्पित किया जाएगा। बैठक में उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डा. सुमन गुप्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी एनएस कुजूर, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।
Tags
झारखण्ड