समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शुक्रवार को आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में उपायुक्त अजय नाथ झा ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए नागरिकों की शिकायतों व समस्याओं की क्रमवार सुनवाई की। जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए, जिन्होंने भूमि विवाद, सामाजिक सुरक्षा, आपूर्ति, शिक्षा, राजस्व, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। उपायुक्त ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने व लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं, कई मामलों का ऑन-स्पॉट निष्पादन भी किया। कुल 46 मामलों पर सुनवाई की गई।
शिशु भरण-पोषण सहायता के लिए डीडीसी ने दिखाई तत्परता
जनता दरबार के दौरान सदर अस्पताल, बोकारो से संबंधित एक अत्यंत संवेदनशील मामला सामने आया। प्रसव के उपरांत एक महिला की मृत्यु हो जाने के पश्चात उसके शिशु के भरण-पोषण हेतु सहायता की मांग को लेकर बच्चे के दादा-दादी उपस्थित हुए। मामले की गंभीरता को देखते हुए उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्रीमती शताब्दी मजूमदार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए, ताकि शिशु को शीघ्र सरकारी सहायता प्राप्त हो सके।
सभी प्रखंडों में भी आयोजित हुआ जनता दरबार
उपायुक्त के निर्देशानुसार जनता दरबार का आयोजन सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में भी किया गया, जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी द्वारा स्थानीय स्तर पर प्राप्त आवेदनों की सुनवाई की गई। स्थानीय स्तर पर निष्पादित किए जा सकने वाले मामलों का समाधान मौके पर किया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, डीपीएलआर निदेशक मेनका, सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) पियुष कुमार, डीएसई अतुल कुमार चौबे सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। जनता दरबार के उपरांत उपायुक्त अजय नाथ झा द्वारा समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में दो अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। यह नियुक्ति आउटसोर्स कंपनी के माध्यम से की गई है।
Tags
झारखण्ड