कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल लगातार सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है। इसी क्रम में दिनांक 09 अक्टूबर को आरपीएफ पोस्ट रांची एवं फ्लाइंग टीम रांची द्वारा ऑपरेशन नार्कोस के तहत तातीसिलवे रेलवे स्टेशन पर संयुक्त जांच अभियान चलाया गया।जांच के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर दो संदिग्ध व्यक्ति बैठे पाए गए। पूछताछ में उनकी पहचान इस तरह की गई. इस मामले में आरोपी रामू बिन, उम्र लगभग 30 वर्ष, पिता – गोपीचंद बिन, निवासी – मुशहरी, थाना एवं प्रखंड – धनहा, जिला – पश्चिम चंपारण (बिहार), 2. सुंतनी गमांगा, उम्र लगभग 24 वर्ष, पिता – स्व. अशदिया गमांगा, निवासी – बैलकहोलीया, थाना – शेऱागाड़ा, जिला – गंजाम (ओडिशा), प्राथमिक पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उनके बैगों में भूरा प्लास्टिक में लिपटा गांजा रखा हुआ है। सूचना प्राप्त होते ही असिस्टेंट सिक्युरिटी कमांडेंट अशोक कुमार सिंह तत्काल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उनके आदेशानुसार दोनों व्यक्तियों की तलाशी एवं बैगों की जांच विधि-सम्मत प्रक्रिया के तहत की गई।
Tags
क्राइम