बालीडीह थाना क्षेत्र में हाईवा चालक पर हमला, भागते दो आरोपी पकड़े गए


10 अक्टूबर की रात करीब 02.15 बजे सूचना प्राप्त हुई कि बालीडीह थाना अन्तर्गत रेलवे फाटक के पास एक हाईवा गाडी को कुछ व्यक्ति रोककर चालक के साथ मारपीट कर रहें है। उक्त सूचना पर त्वरित गति से कार्य करते हुए रात्रि गश्ती पार्टी अविलंब रेल फाटक के पास पहुंची, जहां एक हाईवा गाडी रोड में खड़ी मिली। पुलिस गाड़ी को देखते ही वहां पर पूर्व से मौजूद दो व्यक्ति मोटरसाईकिल से भागने लगे, जिन्हें खदेड़ कर पकड़ा गया। वहां उपस्थित हाईवा चालक के द्वारा बताया गया कि पकड़ाए  दोनो व्यक्ति टोल टैक्स से ही इनका पीछा करते हुए आ रहे हैं तथा रेल फाटक के पास गाड़ी रोक कर इन्हें 2.30 बजे रात्री में जबरन गाड़ी से उतार कर मारपीट कर जख्मी कर दिया। 

दोनों आरोपियों को भेजा गया जेल 

हाईवा चालक गौतम कुमार, उम्र 25 वर्ष पिता शिवबालक चौधरी ग्राम लोहरपुरा थाना कादीरगंज जिला नवादा (बिहार) के लिखित आवेदन के आधार पर बालीडीह थाना काण्ड सं0-292/25, दि०-10.10.25, धारा-126 (2)/127 (1)/127(2)/115(2)/117(2)/109/303(2)/351 (2) /3 (5) बी०एन०एस० दर्ज करते हुए गिरफ्तार दोनो व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। गिरफ्तार व्यक्तियों में विजय कुमार शर्मा पिता संतोष शर्मा पता टाँड़ बालीडीह थाना जरीडीह जिला बोकारो और दूसरा अजय कुमार सिंह पिता अवधेश कुमार सिंह पता जैनामोड़ थाना जरीडीह जिला बोकारो का रहने वाले है. उनके पास से मोटर साईकिल नं0- JH09BF-1965 जब्त की गई. छापामारी दल में  पु०अ०नि० शशिकान्त ठाकुर, बालीडीह थाना व आ0-496 मरियानुस जोजो, 02 आरक्षी अभय प्रजापति शामिल थे. 


और नया पुराने