बोकारो जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत गोकुलधाम के पास दर्दनाक सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पेटरवार थाना क्षेत्र के अंबाडीह गांव निवासी जानकी महतो (55) पेटरवार के गागी हाट से आलू लोड कर साइकिल से घर लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया।मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे समेत अन्य मांगों को लेकर सड़क जाम कर दिया, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया और घंटों यातायात बाधित रहा. सूचना मिलने पर पेटरवार और कसमार थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. अचानक हुए इस हादसे से पूरे इलाके में मातम पसर गया. सूचना मिलने पर पेटरवार प्रखंड विकास पदाधिकारी, स्थानीय जिला परिषद सदस्य, जरीडीह इंस्पेक्टर समेत अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों व ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. करीब पांच घंटे तक सड़क जाम रहा, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही थी।
Tags
झारखण्ड