मिट्टी के दीयों और रंगीन घरोंदों से सजा बाजार , खरीदारी में जुटे लोग


दीपावली को लेकर शहर के विभिन्न जगहों पर दीयों और घरोंदों की दुकानें सज गई हैं. सेक्टर एक, सेक्टर 4 सहित कई जगहों पर मिट्टी के बनाए रंग-बिरंगे घरोंदे और दीयों की भरमार है. लोग खरीदारी भी करना शुरू कर चुके हैं. वहीं दुंदीबाग, चास सहित कई जगहों पर लकड़ी के बने अच्छे और आकर्षक घरोंदे सज चुके हैं. वहीं मिट्टी की बनी गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां भी बिक रही हैं. घरों में लगाए जाने वाले तोरण और रंगोली भी लोगों को आकर्षित कर रही हैं. 

और नया पुराने