बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर वन बी स्थित एचएससीएल कॉलोनी में एक ब्लॉक के चार आवास धंस गए. यह घटना शनिवार की शाम उस वक्त घटी, जब किसी घर भोजन बन रहा था तो कहीं लोग टीबी देख रहे थे. उस समय शाम के करीब 6 बज रहे थे. सेक्टर वन बी में एक ब्लॉक में 16 आवासों में 16 परिवार रहते हैं. सीडी टाइप के आवास संख्या 351 से लेकर 366 तक में लोग रह रहे थे. उसी ब्लॉक के बांयी ओर के पीछे के चार आवास भर-भराकर गिर गए. लेकिन शुक्र है कि कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ, लेकिन घरों में रखे टीवी, फ्रीज, आलमीरा,कपड़े आदि सभी सामान मलवे में दब गए. सूचना मिलते ही रात में सांसद ढुलू महतो और कांग्रेस जिला अध्यक्ष जवाहर लाल महथा यहां रह रहे लोगों से उनका हालचाल जाना। उसी ब्लॉक के रहने वाले मणिशंकर कुमार ने बताया कि घर में रखे सभी सामान मलवे में दब गए हैं. फ़िलहाल पूरे ब्लॉक को खाली करवा दिया गया है.
Tags
झारखण्ड