आगामी लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। शनिवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने गोपनीय स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक कर संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) एवं अंचल अधिकारी (सीओ) अपने-अपने प्रखंडों में स्थित छठ घाटों की साफ-सफाई एवं मरम्मति कार्य तुरंत प्रारंभ करें। उपायुक्त ने कहा कि सभी छठ घाटों पर बिल्चिंग पाउडर का छिड़काव, समतलीकरण, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल की उपलब्धता और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि छठव्रतियों/श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। उन्होंने यह भी कहा कि घाटों के आस-पास स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखी जाए।
छठ घाटों की सफाई कार्य योजनाबद्ध तरीके से करें
उपायुक्त ने नगर निगम चास और नगर परिषद फुसरो के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के छठ घाटों की सफाई कार्य योजनाबद्ध तरीके से करें और इस कार्य में किसी भी प्रकार की चूक नहीं हो। बैठक में उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि अपर समाहर्ता दीपावली से पूर्व जिले की सभी छठ पूजा समितियों की बैठक आहू करें, ताकि समितियों के साथ समन्वय स्थापित कर घाटों की तैयारी, सुरक्षा, विद्युत, जलापूर्ति, यातायात नियंत्रण और जनसहभागिता से संबंधित सभी पहलुओं की पूर्व समीक्षा की जा सके। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि स्वास्थ्य विभाग, विद्युत आपूर्ति विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और पुलिस प्रशासन के बीच समन्वय बनाए रखें, ताकि छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से अपील की कि वे घाटों की तैयारियों की नियमित निगरानी करें। मौके पर अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत संबंमधित विभागों के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।