बोकारो जिले में प्राकृतिक व धार्मिक स्थलों में पर्यटन की है अपार संभावनाएं


बोकारो परिसदन सभागार में शनिवार को युवा कल्याण, संस्कृति एवं पर्यटन विकास समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति की सभापति सबिता महतो ने की। समिति की सदस्य रागिनी सिंह सहित विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे। बैठक में युवा कल्याण, संस्कृति एवं पर्यटन विकास से संबंधित योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। समिति ने सभी विभागों को अपनी योजनाओं का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया तथा विभागवार प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की। बैठक में आरईओ, भवन प्रमंडल, राजस्व, उद्योग, कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, वन प्रमंडल, पेयजल एवं स्वच्छता, विद्युत प्रमंडल, कृषि सहकारिता एवं पशुपालन, खनन, गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन, शिक्षा आदि विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गई। समिति ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पर्यटन स्थलों पर बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था, राजस्व वसूली में सुधार और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

जिले में हैं कुल 20 पर्यटन स्थल 


इस अवसर पर जिला पर्यटन पदाधिकारी हेमलता बून ने बताया कि जिले में कुल 20 पर्यटन स्थल चिन्हित है। जिसमें लुगुबुरू - ए श्रेणी का पर्यटक स्थल, तेनुघाट डैम - बी श्रेणी का का पर्यटक स्थल है। दलाही कुंड, भैरवस्थान, कोनार डैम, चेचका धाम एवं गवई बेराज - सी श्रेणी का पर्यटक स्थल है। वहीं, मृग खोह, शेवाती घाटी, सतनपुर पहाड़ी, सीता फॉल, बनासो मंदिर, बुढ़ा बाबा धाम मेला फुलबहड़ा,सिकन्दा पहाड़,भवनी के समीप प्राकृतिक गुफा, गरगा डैम, दुर्गा पहाड़ एवं राम लखन टुंगरी- डी श्रेणी का पर्यटक स्थल है। वर्तमान में चेचका धाम पर्यटन स्थल का जीर्णोद्धार कार्य प्रगति पर है। समिति ने निर्देश दिया कि सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटक सुविधाओं का विस्तार, सड़क संपर्क का सुधार, सुरक्षा एवं स्वच्छता की व्यवस्था  तथा स्थानीय समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। 

जहां कार्य प्रगति पर है, उसे समय पर पूरा की जाए 

मौके पर समिति की सभापति सबिता महतो ने कहा कि बोकारो जिले में प्राकृतिक, सांस्कृतिक और धार्मिक स्थलों की भरपूर संभावनाएं हैं। इन स्थलों के विकास से न केवल जिले का पर्यटन परिदृश्य सशक्त होगा, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। वहीं, समिति की सदस्य रागिनी सिंह ने कहा कि समीक्षा क्रम में जो कार्य प्रगति पर हैं, जो भी बाधा है उसे दूर कर उसमें तेजी लाने - ससमय पूरा करने का निर्देश दिया। पर्यटन स्थलों को सुंदर बनाने की बात कहीं। सरकार की योजनाओं से ज्यादा से ज्यदा लाभुकों को अच्छादित करने को कहा। बैठक में उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, डीपीएलआर मेनका, वन पदाधिकारी  संदीप शिंदें, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी  मारूति मिंज, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पियूष, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खलखो, जिला योजना पदाधिकारी राज शर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल चौबे, जिला कृषि पदाधिकारी साहीद, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, डीडीएमओ शक्ति कुमार, नोडल पदाधिकारी मनरेगा  पंकज दूबे सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। 


और नया पुराने