पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-बोकारो मुख्य मार्ग स्थित लुकैया में शनिवार को एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में सलगांडीह निवासी रामचंद्र महतो (55 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लुकैया निवासी शिवलाल सोरेन गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद लोगों ने की सड़क जाम
घटना के बाद ग्रामीणों में गहरा आक्रोश देखा गया। जिसे लेकर रांची बोकारो मुख्य मार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया गया। जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। ग्रामीणों ने कहा कि इस स्थान पर लगातार हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन और परिवहन विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर एवं साइन बोर्ड लगाने की मांग की है। इधर, सूचना मिलते ही पेटरवार पुलिस मौके पर पहुंची। ज्ञात हो कि विगत 12 अक्टूबर को पेटरवार के गोकुलधाम में हुए सड़क हादसे में 55 वर्षीय जानकी महतो की मौत हो गई थी. पेटरवार में सड़क जाम होने की वजह से बहुत सारी गाड़ियां कसमार होते हुए बहादुरपुर से होते हुए बोकारो और धनबाद तक चली.
Tags
क्राइम