शुक्रवार को एसडीओ चास प्रांजल ढ़ांडा के निर्देशानुसार कार्यपालक दंडाधिकारी (ईएम) सत्यबाला सिन्हा ने बी. एस. सिटी क्षेत्र के सेक्टर वन-सी तालाब, सिटी पार्क वन भोज स्थल छठ घाट,कैंप टू तिरंगा पार्क छठ घाट का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों पर चल रहे सफाई कार्यों की प्रगति का जायजा लिया तथा संबंधित कर्मियों को समयबद्ध रूप से सभी तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
Tags
झारखण्ड