सुबह-शाम महसूस होने लगी गुलाबी ठंड, बोकारो में सर्दी की दस्तक शुरू


अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से ही बोकारो में हल्की ठंड पड़नी शुरू हो गई. अभी फ़िलहाल दो-चार दिनों से सुबह और शाम गुलाबी ठंड पड़नी शुरू हो गई. सुबह और शाम घर के अंदर भी ठंड महसूस होनी शुरू हो गई है. फ़िलहाल दिन का तापमान 31.1 डिग्री और रात का तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है.


दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 16 अक्टूबर को ही पूरे देश से विदा हो गया है. इस बार पूरे देश में सामान्य से अधिक बारिश हुई है. जिसकी वजह से इस साल अधिक ठंड पड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है. उम्मीद है छठ पर्व तक ठंड अधिक पड़नी शुरू हो जाएगी।  वैसे में लोगों को स्वेटर, जैकेट का सहारा लेना पड़ सकता है. 

और नया पुराने