एमजीएम स्कूल बोकारो के खिलाड़ियों का नेशनल जूडो चैंपियनशिप में जलवा, तीन ने जीते स्वर्ण पदक


सीबीएसई की ओर से राजस्थान के कमिनपुरा में आयोजित नेशनल जूडो चैंपियनशिप में एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल सेक्टर चार एफ बोकारो के अंशु कुमार, राजवीर सिंह व जयंत कुमार ने शानदार प्रदर्शन के आधार पर स्वर्ण पदक जीते। स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर डा.जोशी वर्गीस ने कहा कि अंडर 14 में अंशु कुमार, अंडर 17 में राजवीर सिंह व अंडर 19 वर्ग में जयंत कुमार ने स्वर्णिम सफलता हासिल कर बोकारो व राज्य का मान बढ़ाया। इसी प्रकार अंडर 11 में गौरव कुमार ने रजत, अंडर 17 में सिद्धार्थ कुमार व अंडर 19 में आकृति कुमारी ने रजत पदक प्राप्त किए। अंडर 11 में सक्षम कुमार सिंह, अंडर 14 में प्रियदर्शिनी सिंह, अंडर 17 में कुमारी अदिति व अंडर 19 में शशांक शेखर व ऋतुराज ने कांस्य पदक हासिल किए। 

बच्चों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है 

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। बच्चों को बेहतर सुविधा व संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है। शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में विद्यार्थी राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के आधार पर मेडल जीत रहे हैं। सीबीएसई नेशनल जूडो चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अंशु कुमार, राजवीर सिंह व जयंत कुमार को एसजीएफआई खेल में झारखंड की ओर से खेलने का अवसर मिलेगा। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर उप प्राचार्य राखी बनर्जी, शैक्षणिक निदेशक जार्ज जोसफ, हेडमिस्ट्रेस सपना जोशी, खेल शिक्षक राजीव कुमार सिंह के अलावा अन्य खेल शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

और नया पुराने