एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर बोकारो में जश्न—भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई


बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने पर भाजपा बोकारो जिला अध्यक्ष जयदेव राय के नेतृत्व में चास धर्मशाला मोड़ में आतिशबाज़ी किया गया साथ ही मिठाई बांटकर ऐतिहासिक जीत की खुशी मनाई। जिला अध्यक्ष राय ने कहा यह बिहार की आम जनता की जीत है, I.N.D.I गठबंधन के नेताओं का झूठे आरोपों को जनता ने नकारा है। यह तो झांकी है, बंगाल अभी बाकी है।

जनता ने झुठ को नकारते हुए सुशासन को चुना 


सांसद प्रतिनिधि मुकेश राय ने कहा कि यह हम सभी कार्यकर्ता के लिए विशाल जीत है, दोहरा शतक से एनडीए ने बिहार में ऐतिहासिक जीत हासिल किया, जनता ने झूठ को नकारते हुए विकास व सुशासन को चुना। मौके पर सुभाष महतो,मंटु राय,अमर स्वर्णकार, विक्की राय,भानु प्रताप सिंह, विकास माहथा, महाराज सिंह,अभिषेक कुमार ध्रुव,संदीप टुन्ना,ललन सिंह,जयशंकर सिंह,कृष्णा महतो,संदीप महता,गोविंद गोप,बुलेट सिंह, प्रदीप मोनू, प्रणव कुमार, टुल्लू सिंह,अमरेश झा,जितेंद्र सिंह,चंदन सिंह काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

और नया पुराने