पुलिस ने चोरी की 9 बाइक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. विगत कुछ महीनों से बालीडीह थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी, रेलवे गुड्स सेड, गोविन्द मार्केट ईत्यादि क्षेत्रो से लगातार मोटरसाईकिल चोरी की घटना हो रही थी, इसको लेकर एसपी हरविंदर सिंह ने मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में अनुसंधान टीम का गठन किया गया था. गठित टीम के द्वारा कड़ी मेहनत करते हुए मानवीय एवं तकनीकी आसूचना के सहयोग से लगातार हो रही चोरी की घटना का उदभेदन करते हुए अंतरप्रांतीय गिरोह का खुलासा किया गया तथा संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. बरामद बाइक में हीरो ग्लैमर नं0-JH09AA-6454, बजाज पल्सर नं०- JH09X-0861, हीरो ग्लैमर नं0-JH02AH-8446, आई-स्मार्ट JH09AE-3833, हीरो स्पेलेण्डर प्लस JH09AZ-1929, हीरो स्पेलेण्डर प्लस-JH09AX-0461, हीरो स्पेलेण्डर प्लस-JH09L-4745, बिना नम्बर प्लेट का स्पेलेण्डर प्रो, काला एवं ब्लू रंग का हिरो होण्ड स्पेलेण्डर प्लस मोटरसाईकिल बरामद किया गया.
बंगाल के पुरुलिया में खपाते थे मोटरसाइकिल
इस गिरोह का मुख्य सरगना समशेर आलम है, जो चोरी की मोटरसाईकिल को बंगाल राज्य के पुरुलिया जिला के विभिन्न क्षेत्रो में पुरुलिया जिले अंगद कुमार के सहयोग से चोरी कर खपाने का काम करते थे. ताकि पुलिस की पकड़ में न आ सके। सभी गिरफ्तार व्यक्ति के द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया गया है। समशेर के द्वारा एक अपराधिक गिरोह तैयार कर लिया गया था, जो मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। इसमे शामिल अन्य अपराधियो के विरूद्ध छापामारी की जा रही है और कुछ मोटरसाईकिल बरामद होने की संभावना है। इस प्रकार भविष्य में इस गैंग के पकड़ाने से मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं में अंकुश लगेगी।
Tags
क्राइम

