14 नवंबर की रात सेक्टर 3 सी में जय बहादुर के आवास से टीवी चोरी करने का आरोपी दुंदीबाग निवासी शिवा कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक हरविन्दर सिंह द्वारा कांड का उद्भेदन एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपाधीक्षक, नगर आलोक रंजन एवं बीएससिटी थाना प्रभारी को टीम बनाकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। निर्देशानुसार छापामारी दल द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा गया। पकड़ाये व्यक्ति के पास से चोरी गई टीवी को बरामद किया गया।
पकड़ाए गए आरोपी ने चोरी की बात स्वीकार की
पकड़ाए गए व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना स्वीकारोक्ति बयान में दुन्दीबाग बाजार स्थित शिव पार्वती मंदिर के बगल में एक झोपड़ी में अपने सहयोगी जोशी कॉलोनी निवासी किशन बासफोर के साथ मिलकर टीवी, लैपटॉप, जेवर एवं नगद रुपये इत्यादि चोरी करने तथा 14 नवंबर की रात शॉपिंग सेंटर मार्केट के दुकान से इन्वर्टर एवं अन्य सामान एवं उसी रात में सेक्टर-उसी स्थित कार्टर न0-709 के पिछला दरवाजा खोल कर एक टीवी चोरी करने का बात अपने स्वीकारोक्ति बयान में स्वीकार किया है।
Tags
झारखण्ड
