बीएसएल क्षेत्र बनेगा फ्री वाई-फाई जॉन और गरगा डैम बनेगा पर्यटन स्थल


कार्यालय कक्ष में जिला प्रशासन एवं बीएसएल प्रबंधन के बीच बीएसएल से जुड़े मामलों की समीक्षा बैठक उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मूलरूप से अप्रेंटिस प्रशिक्षित विस्थापितों एवं ठेका मजदूरों की समस्या के निदान पर बीएसएल प्रबंधन की ओर से की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। इस दौरान उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा कि सभी अप्रेंटिस प्रशिक्षित विस्थापितों को शीघ्र फेजवाइस कार्य पर रखें। इस पर जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि 200 अप्रेंटिस प्रशिक्षित विस्थापित युवाओं की सूची बीएसएल प्रबंधन से प्राप्त हुई है, जिसमें 180 युवाओं को प्रमाण पत्र सत्यापन किया गया है। इनमें से मात्र 52 युवाओं को नियोजित किया गया है। इसपर उपायुक्त झा ने बहुत कम अप्रेंटिस प्रशिक्षित विस्थापितो के नियोजन पर नाराजगी जाहिर की, इसमें तीव्रता लाने का दिया निर्देश। इस संदर्भ में कार्य प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा के लिए एक कमेटी गठित करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया, जिसमें जिला प्रशासन एवं बीएसएल प्रबंधन की ओर से चार-चार अधिकारी रहेंगे। उपायुक्त झा ने बीएसएल प्रबंधन को निर्देश दिया कि बोकारो के युवाओं को स्वरोजगार सृजित करने के लिए गंभीरता से प्रयास करने को कहा ताकि यहा के युवाओं को रोजगार मिल सके एवं वे अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। 

गरगा डैम पर्यटक क्षेत्र के रूप में विकसित होगा 


उपायुक्त झा ने आम जनता के लिए गरगा डैम को पर्यटन के क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए एक वृहत योजना पर कार्य करने को कहा। इस संदर्भ में बीएसएल प्रबंधन की ओर से बताया गया की योजना तैयार की गई है, परन्तु अभी स्वीकृति की प्रक्रिया में है। साथ ही उपायुक्त अजय नाथ झा ने बीएसएल प्रबंधन को 24×7 के रूप में लाइब्रेरी प्रारंभ करने को कहा। ताकि आमलोगों को इसका फायदा मिल सके। उन्होंने खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बीएसएल क्षेत्र में बने खेल परिसर में जिले खेल से जुड़े युवाओं को मौका मिल सके। इसके लिए उपायुक्त ने एक कमेटी बनाने का निर्देश दिया जो कमेटी 15 दिन के अंदर खेल से जुड़े मामलों पर अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। बोकारो बस स्टैंड को भी आधुनिक बस स्टैंड बनाया जाए। ताकि यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सके। 

प्रेस क्लब भवन निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू होगा 

बैठक के दौरान उपायुक्त  झा ने बीएसएल प्रबंधन को प्रेस क्लब भवन निर्माण में आवश्यक सहयोग प्रदान करने को कहा ताकि इसका निर्माण कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ किया जा सके। उपायुक्त झा ने बीएसएल क्षेत्र अंतर्गत सभी फुटपाथ दुकानों को उचित प्रबंधन के साथ नियमानुकुल संचालन सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि अव्यस्थित दुकानदारो के कारण सुरक्षा में किसी प्रकार के लापरवाही उत्पन्न ना हो। उपायुक्त अजय नाथ झा ने बीएसएल क्षेत्र में फ्री वाई-फाई जॉन बनाने का दिया निर्देश। इस संदर्भ में प्रबंधन की ओर से बताया गया कि इस दिशा में तीव्रता से कार्य किया जा रहा है। आवश्यक अनुमोदन उपरांत कार्य शुरू की जाएगी। उपायुक्त अजय नाथ झा ने अपर नगर आयुक्त चास को बीएसएल प्रबंधन से आवश्यक समन्वय स्थापित करते हुए नया मोड़ अवस्थित बस स्टैंड के विस्तार करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड आधुनिक सुविधाओं से युक्त हो ताकि आम लोगों को इसका पूरा-पूरा फायदा मिल सके। 

भव्य पुस्तक मेला का करें आयोजन

जिला प्रशासन एवं बीएसएल प्रबंधन के संयुक्त तत्वावधान में भव्य पुस्तक मेला का आयोजन करें। इस संदर्भ में उपायुक्त अजय नाथ झा ने अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढांडा एवं जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बुन को प्राधिकृत किया गया है जो इन्हें बीएसएल प्रबंधन के साथ मिलकर भव्य पुस्तक मेला का आयोजन के निमित्त आवश्यक कार्य करने को कहा। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, निदेशक डीपीएलआर  मेनका, अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढांडा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शफीक आलम, जिला नियोजन पदाधिकारी, अंचल अधिकारी चास राम सेवक, जेएसएलपीएस डीपीएम सहित बीएसएल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


और नया पुराने