सेक्टर तीन लेक रोड में प्राचीन शिव मंदिर जाने वाली सड़क के पास बाइक सवार युवक ने एक बाइक वाले को टक्कर मारने के बाद सब्जी वाले ठेले पर जोरदार ठोकर मार दी. वहां सब्जी खरीद रही सब्जी दुकानदार व तीन महिलाएं जख्मी हो गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. ठोकर इतनी तेज थी कि सब्जी वाला ठेला करीब 10 से 12 फ़ीट दूर चला गया. टक्कर के बाद ठेले में रखी सभी सब्जियां सड़क पर बिखर गई.
यामाहा आर 1/5 रेशर बाइक JH09BK8964 पर दो युवक एडीएम बिल्डिंग की ओर से आ रहे थे घटना शाम 06:05 बजे की है. घटना के बाद बाइक पर पीछे बैठा युवक भाग गया. सूचना मिलने के बाद बीएससिटी थाना पुलिस पहुंची और बाइक चाक व बाइक को थाने ले गई. सब्जी दुकानदार कैलाश नामक युवक के पैर पर गहरी चोट लगी है. जिसकी वजह से वह चल भी नहीं पा रहा था. सेक्टर 3 ए निवासी एम दास की एक पुत्री के हाथ में गंभीर चोट लगी है. उनका इलाज बीजीएच में चल रहा है.
Tags
क्राइम
