4 साल से फरार गैस सिलेंडर लूटकांड का मास्टरमाइंड इरफान अंसारी रांची से गिरफ्तार


वर्ष 2021 में बालीडीह थाना क्षेत्र अन्तर्गत बालीडीह मोड़ के पास से बीपीसीएल बॉटलींग प्लान्ट से -28 फरवरी 2021 को घरेलू सिलेण्डर लोड कर जा रहे ट्रक को बोलेरो वाहन पर सवार करीब आधा दर्जन अपराधकर्मियों द्वारा रुकवाकर हथियार के बल पर ट्रक सहित गैस सिलेण्डर को लुट लिया गया था, जिसके बाद ट्रक चालक चुनमुन कुमार यादव, पता जमरो थाना-मोहनपुर, जिला-देवघर के बयान पर बालीडीड थाना काण्ड सं0-65/21, भादवि दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। अनुसंधान के कम में इस काण्ड में लुटी गई  ट्रक एवं सिलेण्डर को बरामद करते हुए इस घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। 

आरोपी का रहा है आपराधिक इतिहास 

इस काण्ड में संलिप्त अपराधकर्मी इरफान अंसारी, जो कि करीब 04 वर्ष से फरार चल रहे थे, उन्हें -10 नवंबर को कड़ी मेहनत कर चान्हो, रांची से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी पूर्व में चान्हों में ही गैस एजेन्सी का कार्य करता था तथा इसी के द्वारा गैस सिलेण्डर को खपा देने की बात कहने पर सभी अपराधकर्मी गैस सिलेण्डर से भरी ट्रक को लुटने के लिए तैयार हुए थे। इस घटना में संलिप्त सभी अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है। इससे पूर्व घटना में संलिप्त अपराधकर्मी इस्तेफाक अंसारी, पिठौरिया,  बसीर अंसारी, ओरमांझी, आलम अंसारी, पतरातू,  इमरान अंसारी, भदानी नगर, रामगढ़,. कलीम अंसारी, बड़काकाना,  खुशबुद्धीन अंसारी, पतरातू,  आशिफ अंसारी, ओरमांझी,. बाबु ठाकुर, बड़काकाना, रामगढ़ को जेल भेजा गया है।



और नया पुराने