सांसद ढुल्लू महतो का पलटवार चोर मचाए शोर की मिसाल बने बेरमो विधायक जय मंगल सिंह


भारतीय जनता पार्टी बोकारो जिला की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो ने बेरमो विधायक जय मंगल सिंह पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और वंशवाद के दलदल में आकंठ डूबे जय मंगल सिंह अपने गुर्गों से झूठे आरोप लगवाकर चोर मचाए शोर’ की कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं। सांसद ढुल्लू महतो ने खुली चुनौती देते हुए कहा कि वह जहां चाहें, सार्वजनिक बहस में या जांच एजेंसी के माध्यम से जांच करा लें। अगर मेरे ऊपर आरोप साबित हो गए, तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। और अगर झूठे निकले तो जय मंगल सिंह को संन्यास लेना चाहिए।  अगर उनमें हिम्मत है तो खुला मंच से इसकी घोषणा करें।”

बदनाम करने की कोशिश कभी सफल नहीं होगी 

उन्होंने कहा कि न्यायालय द्वारा जिन मामलों में उन्हें निर्दोष घोषित किया गया है, उन्हीं मुद्दों को सोशल मीडिया पर फैलाकर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। यह, जय मंगल सिंह की “ओछी राजनीति और निम्न सोच” को दर्शाता है।सांसद ने आरोप लगाया कि बेरमो विधायक सुबह से रात तक कोयला और लोहा के अवैध कारोबार में लगे रहते हैं, और जनता के सुख-दुख से उनका कोई लेना-देना नहीं है। भाजपा कार्यकर्ता कोई चूड़ी पहनकर नहीं बैठे हैं। ढुल्लू महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कहा कि ऐसे लोगों से बचें जो अपनी स्वार्थपूर्ति के लिए सरकार को बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए हेमंत सरकार को चुना था, लेकिन जय मंगल सिंह जैसे विधायक इन संसाधनों को बेचने में लगे हैं। सांसद ने यह भी कहा कि बोकारो गुडस शेड  बालीडीह क्षेत्र में कोयले का अवैध कारोबार खुलेआम चल रहा है, जिसकी जांच आवश्यक है। बिहार चुनाव पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एनडीए के पक्ष में एकतरफा लहर है, और दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनेगी।

एनडीए उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित 

वहीं झारखंड की घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में उन्होंने विश्वास जताया कि एनडीए उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन भारी बहुमत से विजयी होंगे। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष जयदेव राय, सांसद प्रतिनिधि मुकेश राय, परिंदा सिंह, वीरभद्र प्रसाद सिंह, मंटू राय, बिनेश नायक, लालजी महतो, एंजेला सिंह, विक्की राय, अमर स्वर्णकार, अरविंद दुबे, विकास महथा, त्रिपुरारी नाथ तिवारी, ब्रज दुबे, संजय रजक, विक्रम महतो, डी.के. मिश्रा, संदीप कुमार टुना, प्रदीप कुमार सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

और नया पुराने