चास के कुंवर सिंह कॉलोनी स्थित मेसर्स न्यू सन फार्मा के संचालक आर्यन सिंह के विरुद्ध चास थाना में मामला दर्ज किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए ड्रग इंस्पेक्टर पुतली बिलुंग ने बताया कि कुंवर सिंह कॉलोनी स्थित न्यू सन फार्मा के संचालक आर्यन सिंह की ओर से किसी-किसी दुकानों का फर्जी बिल बनाकर कोडीन युक्त दवा न्यू फेंसिड्रिल कफ सीरप की अवैध रूप से बिक्री नशे के लिए कहीं और की गई। जिसमें सीरप की कुल बोतलों की संख्या 36000 है.उसी के आरोप में संचालक आर्यन सिंह के विरूद्ध NDPS अधिनियम एवं ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक अधिनियम तथा भारतीय न्याय संहिता के तहत् प्राथमिकीे दर्ज की गई है।
छापेमारी में घर से भी बरामद की गई सीरप
उन्होंने बताया कि 21 नवंबर को आर्यन सिंह के जोशी कॉलोनी स्थित आवास पर संयुक्त दल द्वारा छापेमारी की गई थी। छापेमारी के दौरान घर से 05 बोतल कोडीन युक्त औषधि कफ सिरप एवं 33 Wings Company की ढ़क्कन पाई गई. जो एक Wings एक Codeine युक्त औषधि की निर्माता कंपनी हैं। 04 bottles में Labels सही तरह अंकित नहीं था, जिसके कारण सभी को जब्त कर लिया गया. छापेमारी के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी जया कुमारी सहित पुलिस बल उपस्थित थे।
Tags
क्राइम
