अब सभी स्कूलो में लगेगा तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान का बोर्ड


सिविल सर्जन बोकारो व जिला शिक्षा पदाधिकारी बोकारो केे संयुक्त निर्देशन में सभी बीईईओ, बीपीओ एवं बीआरपी का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत जिला परामर्शी मो. असलम के द्वारा राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम बोकारो में वर्तमान स्थिति से अवगत कराया गया. उसके बाद  स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने जो किशोरों व युवाओं को तम्बाकू के लत से बचाने व शैक्षणिक संस्थान को तम्बाकू मुक्त बनाए जाने के उद्देश्य से वित Guideline for Tobacco Free Education Institution (Revised) ToFEI Guideline जारी किया है उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

इसी वित्तीय वर्ष में सभी स्कूलों को तंबाकू मुक्त घोषित किया जाएगा 

जिला परामर्शी ने प्रशिक्षण में आए सभी प्रतिभागियों को बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में बोकारो जिला के सभी विद्यालय को तम्बाकू मुक्त घोषित किया जाना है, जिसके लिए सभी प्रखण्ड के बीईईओ, बीपीओ व बीआरपी को प्रशिक्षण देते हुए बताया कि सभी प्राचार्य अपने स्कूल के मुख्य द्वार के पास तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के दीवार पर लेखन अवश्य कराए। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि  असलम जिला परामर्शी एनटीसीपी, छोटेलाल दास एवं सभी प्रखण्ड के बीईईओ, बीपीओ एवं बीआरपी उपस्थित थें।

और नया पुराने