सिल्वरवेल्स स्कूल ग्वालियर एमपी में 15 से 18 नवंबर तक सीबीएसई राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप आयोजित की गई. कराटे चयन प्रतियोगिता में एमजीएम स्कूल की गीता ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते कांस्य पदक जीता। गीता एमजीएम स्कूल बोकारो के 11वीं की छात्रा है. पिछले दिनों कोलकाता पश्चिम बंगाल में हुए अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक भी हासिल किया है. उनके शानदार प्रदर्शन पर एमजीएम स्कूल के प्रबंधन कमेटी के सदस्यों एवं प्राचार्य डॉक्टर फादर जोशी वर्गीस , उप प्राचार्य रेखा बनर्जी, हेड मिस्ट्रेस सपना जोशी, एकेडमिक इंचार्ज जॉर्ज जोसेफ के साथ-साथ खेल शिक्षकों में मीनाक्षी कुमारी, मोहसिन, सौरभ कुमार एवं वंदना कुमारी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.
Tags
खेल
