नीतीश कुमार ने 10वीं बार ली शपथ, पीएम मोदी ने फिर लहराया गमछा


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को 11.30 बजे 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार की ओर से पीएम मोदी बढ़े और उन्हें बधाई दी. वहीं नीतीश काफी देर तक पीएम मोदी का हाथ पकड़कर उन्हें धन्यवाद देते रहे. शपथ ग्रहण समारोह 30 मिनट ही चला.


नितीश कुमार के साथ 26 मंत्रियों ने भी शपथ ली. जिसमें भाजपा के 14, जदयू के 8, चिराग पासवान के 2 मंत्री भी शामिल हैं. समारोह खत्म होते ही पीएम मोदी ने अपना देशी स्टाइल दिखाया और गमछा लहराया. वो करीब 30 सेकेंड तक गमछा लहराते रहे. 


जोश में आ गई जनता 

जनता उनका ये अंदाज देखकर जोश में दिखी और हाथ में जो भी आया, उसे लहराते हुए अपना समर्थन दिखाया.जब पीएम मोदी ने मंच से गमछा लहराया तो साथ खड़े सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, नीतीश कुमार आदि ताली बजाकर उनका स्वागत करते नजर आए. वहीं जनता भी पीएम मोदी के इस रुख से जोश में आ गई. जिसके पास गमछा था, झंडा था या शाल, उसने वहीं लहराना शुरू कर दिया.


और नया पुराने