आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार से- जिले में कुल 213 शिविर लगेंगे


जिले में आमजन को सरकारी योजनाओं से जोड़ने और उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुनः एक बार आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ कल (शुक्रवार) से होने जा रहा है। सरकारी सेवाओं को लाभुकों के दरवाजे तक पहुंचाने... के कार्यक्रम को गति देने के लिए इस बार पूरे जिले में 21 नवंबर से 15 दिसंबर 2025 तक कुल 213 शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रशासन का मुख्य लक्ष्य है कि जो नागरिक अब तक किसी योजना के लाभ से वंचित रहे हैं, उन्हें शिविरों में तत्काल निष्पादन और पंजीकरण का अवसर मिल सके। उक्त बातें उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहीं। वह गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

शिविर में सभी कल्याणकारी विभागों के लगेंगे स्टाल, ‘ऑन द स्पॉट’ समाधान पर फोकस

सभी शिविर में राज्य सरकार की सभी कल्याणकारी विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे ताकि नागरिकों को एक ही स्थान पर सभी विभागीय सेवाएं उपलब्ध हो सकें। शिविरों में उक्त के अतिरिक्त ऑन द स्पॉट स्टॉल, हेल्प डेस्क, मीडिया सेंटर आदि स्थापित किए जाएंगे। इन केंद्रों पर समस्याओं का स्थल पर ही निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। शिविर में खाद्य आपूर्ति विभाग, कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा, राजस्व विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, श्रम विभाग, महिला बाल एवं समाज कल्याण विभाग, कृषि – पशुपालन – सहकारिता विभाग, जेएसएलपीएस, विद्युत – पेयजल विभाग, स्वास्थ्य विभाग के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे – अबुआ स्वास्थ्य सहायता योजना, सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना आदि के स्टॉल रहेंगे। कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर का विशेष फोकस आमजनों को आसानी से आय – जाति – आवासीय - जन्म मृत्यु  आदि का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना है। प्रखंड – अंचल - जिला स्तर पर इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि कोई भी पात्र नागरिक योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे। उन्होंने आमजन से अपील की कि अपने नजदीकी शिविर में पहुंचकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ सेवाओं का लाभ लें।

राज्यस्तरीय मॉनिटरिंग, आरसीडी के प्रधान सचिव को जिला नोडल का दायित्व

पूरे अभियान की निगरानी राज्य स्तर से की जाएगी। सड़क निर्माण विभाग (आरसीडी) के प्रधान सचिव श्री सुनील कुमार को जिले का नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने आज ही सभी प्रखंडों के वरीय नोडल पदाधिकारियों, बीडीओ और सीओ के साथ वीडियो संवाद के माध्यम से तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया है कि किसी भी स्तर पर कोई चूक नहीं हो और शिविरों के सफल संचालन के लिए पूरी टीम सक्रिय रहेगी।मौके पर पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने बताया कि सभी शिविरों में पुलिस हेल्प सेंटर स्थापित किया जाएगा। जहां आम नागरिकों को विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं जैसे - चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, मोबाइल गुमशुदगी की शिकायत, सत्यापन जैसे अन्य पुलिस-संबंधी कार्य निष्पादित किए जाएंगें। विभाग का उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी आवश्यक सर्टिफिकेट और रिपोर्ट बनाने में सुविधा मिले और उन्हें थाने/कार्यालय नहीं जाना पड़ें। साथ ही, आमजनों को साइबर अपराध और नये अपराधों से भी जागरूक किया जाएगा।

कल्याण मंच - लाभुकों को मौके पर ही परिसंपत्तियों का होगा वितरण

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग की ओर से सभी शिविरों में कल्याण मंच स्थापित किया जाएगा। इस मंच के माध्यम से लाभुकों के बीच मौके पर ही प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, स्वयं सहायता समूहों, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं आदि से जुड़ी परिसंपत्तियों और स्वीकृति पत्रों का मौके पर ही वितरण किया जाएगा। आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविरों के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर टीमों का गठन कर दिया गया है। शिविरों में भीड़ प्रबंधन, सेवा वितरण और शिकायत निवारण के लिए अलग से कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है। अधिक से अधिक नागरिक इस कार्यक्रम का लाभ लेते हुए अपनी समस्याओं का समाधान तथा योजनाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त करें।

प्रखंडों के लिए वरीय पदाधिकारी को बनाया गया है नोडल पदाधिकारी

सभी प्रखंडों के लिए "आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार" के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिले के वरीय पदाधिकारियों को संबंधित प्रखंडों का पर्यवेक्षक पदाधिकारी बनाया गया है। जो पूरे कार्यक्रम में उपस्थित होकर मॉनिटरिंग का काम करेंगे। चास प्रखंड के लिए उप विकास आयुक्त शताब्दी  मजूमदार को, चंदनकियारी प्रखंड के लिए अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढांडा को, जरीडीह प्रखंड के लिए अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी को, पेटरवार प्रखंड के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी मारुति मिंज को, नावाडीह प्रखंड के लिए अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुआ को, बेरमो प्रखंड के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खलको को, कसमार प्रखंड के लिए जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा को, चंद्रपुरा प्रखंड के लिए निदेशक डीपीएलआर  मेनका को,गोमिया प्रखंड के लिए जिला पंचायतीराज पदाधिकारी मो. शफीक आलम को जिला स्तरीय पर्यवेक्षक/वरीय नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।

शुक्रवार को यहां होगा शिविर का आयोजन

कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को चास प्रखंड के भंड्रॉ एवं तुरीडीह पंचायत का उत्क्रमित मध्य विद्यालय भंड्रॉ, चंदनकियारी प्रखंड के बाटबिनोर पंचायत के बाटबिनोर पंचायत सचिवालय, गोमिया प्रखंड के पचमो पंचायत के म.वि. रहावन का मैदान में, नावाडीह प्रखंड के भलमारा पंचायत के पंचायत सचिवालय, चंद्रपुरा प्रखंड के नरा पंचायत के पंचायत सचिवालय, पेटरवार प्रखंड के बुण्डू एवं पेटरवार पंचायत के संबंधित पंचायत सचिवालय, जरीडीह प्रखंड के अराजू पंचायत के पंचायत सचिवालय भवन में, कसमार प्रखंड के दांतु पंचायत के संबंधित पंचायत सचिवालय, बेरमो प्रखंड के अरमो पंचायत के संबंधित पंचायत सचिवालय, नगर निगम चास के वार्ड संख्या 01 एवं 10 के मदरसा ग़ौश नगर और नगर परिषद फुसरो के वार्ड संख्या 01 में रामाधार सिंह पब्लिक स्कूल नियर दुर्गा मंदिर रामनगर में शिविर का आयोजन होगा। मौके पर डीपीएलआर मेनका, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत विभिन्न प्रिंट एवं ईलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। 


और नया पुराने