पिछले 27 अक्टूबर की रात करीब 8.30 से 9.00 बजे के बीच चास के गायघाट के समीप आईआरबी जवान अजय कुमार उर्फ़ सोनू की हत्या मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस अधीक्षक बोकारो के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, चास प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया था. उसके बाद पुलिस अनुसंधान के क्रम में आरोपी बलराम तिवारी उर्फ़ अंकित तिवारी और सूरज कुमार उर्फ़ पप्पू कुमार को धनबाद से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. बलराम तिवारी चास तेलीडीह के निवासी हैं और सूरज कुमार फतेहपुर बिहार का निवासी है.
देशी पिस्टल और बाइक भी हुआ बरामद
इनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 7.65 एम०एम० देशी पिस्टल 01 7.65 एमएम जिन्दा कारतूस-03 एवं बजाज पल्सर मोटरसाईकिल संख्या-JH15AF-2815 को बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. एसआईटी टीम में एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, चास थाना प्रभारी सुषमा कुमारी, पु०अ०नि० रंजीत प्रसाद यादव, चास थाना, पु०अ०नि० अभिषेक रंजन, थाना प्रभारी पिण्ड्राजोरा, पु०अ०नि० चन्दन कुमार दुबे, थाना प्रभारी चीरा चास थाना, पु०अ०नि० धीरज कुमार, चास थाना, पु०अ०नि० विक्रम कुमार, चीरा चास थाना शामिल थे.
Tags
क्राइम

