ऑल इण्डिया बॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए सेल की टीम बोकारो से होगी रवाना


अखिल भारतीय पब्लिक सेक्टर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के तत्वावधान में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) की ओर से आगामी 6 से 9  नवंबर  तक लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान, ग्वालियर में आयोजित होनेवाली ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर वॉलीबॉल प्रतियोगिता में गत वर्ष की चैंपियन की वॉलीबॉल टीम भाग लेने के लिए सोमवार को  रवाना होगी। इस महत्त्वपूर्ण प्रतियोगिता में सेल सहित एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, कोल इंडिया लिमिटेड, केन्द्रीय महालेखाकार, भारतीय जीवन बीमा निगम, इएसआईसी, ऑयल इंडिया एवं मेजबान एचपीसीएल की वॉलीबॉल टीमें हिस्सा लेंगी।

टीम में बोकारो के 7 खिलाड़ी हैं 

विगत दिनों अंतर इस्पात संयंत्र एवं सेल वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को चयनित कर सेल निगमित कार्यालय,नई दिल्ली के दिशा-निर्देश के आधार पर सेल टीम का गहन प्रशिक्षण शिविर  27  अक्टूबर से 2 नवंबर तक बोकारो स्टील प्लांट के अगुवाई में बोकारो इस्पात नगरी में आयोजित की गई थी। तदोपरांत भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम (एशियन गेम्स 2023 ) के मुख्य प्रशिक्षक एवं सेल के खेल सलाहकार डॉ० जयदीप सरकार की  देखरेख में सेल वॉलीबॉल टीम का चयन किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली विगत विजेता सेल वॉलीबॉल टीम के खिलाड़ियों में संदीप कुमार (सेल बोकारो), नवीन कुमार (सेल बोकारो) ,सौभिक मित्र (सेल बोकारो), सुरेन्द्र रजवार (सेल बोकारो), दीपक कुमार (सेल बोकारो), शिवम कु० महली (सेल बोकारो), सुमित बाड़ा (सेल बोकारो), ख्वाज़ा अहमद (सेल भिलाई), राहुल कुमार (सेल बर्नपुर), ए० सेल्वा कुमार (सेल सेलम), आर० अन्बाझागन (सेल सेलम), एम० मुनिश्वरण (सेल सेलम) व मैनेजर दीपक कुमार सिंह, मुख्य प्रशिक्षक डॉ० जयदीप सरकार शामिल हैं. 

और नया पुराने