10 से 26 नवंबर तक जिले में कुष्ठ रोगी खोजो अभियान चलाया जाएगा


राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आगामी 10 नवंबर से 26 नवंबर, 2025 तक जिले में कुष्ठ रोग खोजों अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद की अध्यक्षता में सभी एमओआईसी के साथ बैठक की गई। मौके पर जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ सुधा कुमारी, जिले के सभी एमओआईसी सहित अन्य उपस्थित थे। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर संभावित कुष्ठ रोगियों की पहचान करेगी और उन्हें आवश्यक जांच एवं उपचार के लिए प्रेरित करेंगी। इस अभियान का उद्देश्य जिले से कुष्ठ रोग को पूर्णतः समाप्त करना और लोगों में इस बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाना है। 

सभी कर्मी एक टीम वर्क के रूप में कार्य करे

सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने कहा कि जिला स्वास्थ्य समिति ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों, आशा कार्यकर्ताओं एवं एएनएम सहित शिक्षक को इस अभियान में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही कहा कि सभी कर्मी एक टीम वर्क के रूप में कार्य करे ताकि ज्यादा से ज्यादा कुष्ठ रोगियों को खोजा जा सके ताकि उक्त रोगियों को ससमय ठीक कर पूरे समाज को कुष्ठ मुक्त किया जा सके। कार्यक्रम में कुष्ठ विभाग के साजिद ने कहा कि इस जागरूकता अभियान से जुड़े सभी शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका सहित अन्य को प्रशिक्षित किया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण उपरांत घर घर जाकर रोगियों की पहचान करेंगे। तत्पश्चात सही इलाज की जानकारी भी दिया जाएगा। 

और नया पुराने