12 दिसंबर को सेक्टर 12 थाना क्षेत्र में अभिषेक कुमार के साथ अमन यादव, सिकंदर यादव, शुभव तिवारी, अनिकेत तिवारी, रामकुमार एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा मारपीट किया गया था. उसी का इलाज करवाने जब अभिषेक कुमार सदर अस्पताल गए तो पुन: इन्हीं व्यक्तियों द्वारा सदर अस्पताल के गेट पर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. उसके बाद सिटी थाना में मामला दर्ज किया गया और उसके बाद सेक्टर 12 व बीएससिटी थाना पुलिस की ओर से बीती रात पटना खटाल निवासी अमन यादव को गिरफ्तार किया गया. उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अमन यादव पिता लालबाबु राय बीएससिटी एवं सेक्टर 12 थाना अंतर्गत कई मारपीट की घटना एवं अन्य गंभीर घटनाओं में संलिप्त रहे हैं एवं इनके विरूद्ध कई काण्ड दर्ज है। छापेमारी दल में पु०नि० सुभाष चन्द्र सिंह, सेक्टर 12 थाना, स०अ०नि० प्रदीप कुमार राम, बी०एस० सिटी थाना आदि शामिल थे.
Tags
क्राइम
