बुजुर्ग दंपति की हत्या मामले का उद्भेदन—खून से सने हथियार बरामद, दो भेजे गए जेल


हरला थाना क्षेत्र के जोशी कॉलोनी गेट नंबर-3 के पास दो बुजुर्ग दंपति 70 वर्षीय महावीर साव और 65 वर्षीय कौशल्या देवी की हत्या की घटना का उद्भेदन पुलिस ने कर दिया है. घटना को अंजाम देने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसमें ओम प्रकाश कुमार उर्फ़ ललुआ और रामचंद्र कुमार उर्फ़ बिट्टू के नाम शामिल है. पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने बताया कि घटना में प्रयोग किए गए चाकू,खून लगा हुआ ईंट, घटना के समय आरोपियों के द्वारा पहना गया वस्त्र भी बरामद किया गया है. वस्त्र में खून के छींटे लगे हुए हैं. 


ग्राहक को लेकर चल रहा था विवाद 

आरोपी ओमप्रकाश उर्फ़ ललुआ और मृतक दंपति दोनों के ही वहां पर चाय, पकौड़े की दुकान थी. आरोपी को काफी दिनों से लग रहा था कि उसके ग्राहक को मृतका महिला अपने यहां बुला लेती है. इस पर कई बार उसने टोकने की कोशिश की तो महिला ने हो-हल्ला करना शुरू कर दी थी.  उसी बात को लेकर आरोपी ने दंपति की हत्या कर दी. छापामारी दल में सिटी डीएसपी आलोक रंजन, हरला थाना प्रभारी खुर्शीद आलम, बीएससिटी थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास, एएसआई मनीष कुमार गुप्ता, मोजम्मिल, सहदेव साव सहित कई पुलिस कर्मी शामिल थे.  


और नया पुराने