बोकारो पुलिस की बड़ी सफलता : बैंक व ज्वेलरी दुकान की रेकी करने के तीन आरोपी गिरफ्तार


बोकारो पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. उन पर बैंक व ज्वेलरी दुकान की रेकी करने, गाड़ी चोरी, छिनतई का आरोप है.  जारंगडीह में जांच अभियान के दौरान तीन आरोपियों को पकड़ा गया.  तीनों मोटरसाइकिल से जा रहे थे.  उस समय पुलिस ने उन्हें रोकने का ईशारा किया तो वे भागने की कोशिश करने लगे.  पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया है. जांच में यह पता चला कि वे आंध्रप्रदेश की चुराई हुई बाइक का इस्तेमाल कर रहे थे.  उसमें लगा नंबर प्लेट भी नकली था. 

कई जगहों पर इनका रहा है आपराधिक रिकार्ड 

एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि उनलोगों के पास से 4 मोबाईल, दो बाइक और 5 नंबर प्लेट बरामद किया गया है. इन तीनों आरोपियों का सिमडेगा,रांची और बिहार में आपराधिक रिकार्ड रहा है. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों में 33 वर्षीय सुनील दास, 22 वर्षीय कबाड़ी गोपाल और 21 वर्षीय औला आलोक राव है. पुलिस के समक्ष तीनों ने स्वीकार किया कि उनलोगों के पास जो बाइक मिली है, उसे आंधप्रदेश से चुराई गई है. 

और नया पुराने