अब सभी होटल, मॉल, रेस्टोरेंट एवं सभी बैंकों में अग्नि सुरक्षा जरूरी, डीसी ने मांगी रिपोर्ट


जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार बोकारो की बैठक उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने जिला अंतर्गत स्थित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों, नर्सिंग होम, होटल, मॉल, रेस्टोरेंट एवं सभी बैंकों में अग्नि सुरक्षा से संबंधित ऑडिट रिपोर्ट अगले 15 दिनों में समर्पित करने का निर्देश दिया। बैठक के दरम्यान जिला आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से आपदा की स्थिति में उपयोग किए जाने वाले आवश्यक एवं उपयोगी उपकरणों का वितरण किया गया, जिसमें सायरन, लाईफ जैकेट, लाइफ सेविंग रिंग, मेगा फोन, स्ट्रेचर एवं फर्स्ट एड बॉक्स दी गई। उक्त सभी आवश्यक एवं उपयोगी उपकरण उपायुक्त कार्यालय, पुलिस अधीक्षक बोकारो, अनुमंडल पदाधिकारी चास, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो (तेनुघाट), सहित सभी अंचल के अंचलाधिकारी को वितरण किया गया।

नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि


उपायुक्त ने कहा कि आम नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है इसलिए ऐसे सभी संस्थान जहां आम नागरिकों की सुरक्षा का संबंध हो वैसे सभी संस्थाओं में सुरक्षा के हर मानक सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने अग्निशमन पदाधिकारी को सभी होटल, रेस्टोरेंट, अस्पताल, नर्सिंग होम आदि में अग्नि सुरक्षा ऑडिट करते हुए व्यापक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि सुरक्षा ऑडिट में जो कोई संस्थान सफल नहीं पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा आवश्यकता पड़ने पर उन्हें सिल भी किया जाएगा।

अग्नि सुरक्षा एवं अन्य सुरक्षात्मक मानकों के ऑडिट का दिया निर्देश

उपायुक्त  ने नगर क्षेत्र में अवस्थित हाईराइज बिल्डिंग्स, अपार्टमेंट में भी अग्नि सुरक्षा एवं अन्य सुरक्षात्मक मानकों के ऑडिट का दिया निर्देश। इस बाबत अग्निशमन पदाधिकारी एवं अपर नगर आयुक्त को संयुक्त निरीक्षण करने का निर्देश दिया। वैसे हाईराइस बिल्डिंग्स जो निगम के अनुमति के बगैर निर्माण किए गए हैं, जो भवन निर्माण के सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं करते उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई का भी निर्देश दिया। उपायुक्त अजय नाथ झा ने सभी कार्यालय प्रधान को निर्देशित किया कि कार्यालय बंद होने के साथ ही सभी इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक के स्विच ऑफ कर दिए जाएं ताकि आकस्मिक आगलगी की घटना या शार्ट सर्किट की घटना ना हो।

सभी बैंक परिसर अग्नि सुरक्षा एवं अन्य सुरक्षा मानकों को पूरा करें

उपायुक्त ने आम नागरिक को एवं बैंक कर्मियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैंक परिसर एवं बैंक के बिल्डिंग में फायर सेफ्टी एवं अन्य सुरक्षात्मक मानकों को पूरा करने का निर्देश दिया। इस संदर्भ में अग्रणी बैंक प्रबंधन को आवश्यक निर्देश दिया। शादी विवाह अथवा अन्य कार्यक्रमों में अधिष्ठापित किए जाने वाले पंडाल में सूती कपड़ों का ही उपयोग करें ताकि पॉलिस्टर अथवा अन्य कपड़ों की तुलना में आगलगी की घटना पर काफी हद तक काबू पाया जा सके और नुकसान कम हो सके। उपायुक्त ने कहा कि आपदा प्रबंधन में संवेदनशीलता पदाधिकारी की गोपनीय रिपोर्ट दर्ज करने में एक मानक के रूप में प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से पदाधिकारी में आम नागरिकों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ने के साथ-साथ आपदा प्रबंधन के कौशल में निपुणता देखी जाएगी। मौके पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, वन प्रमंडल पदाधिकारी संदीप शिंदे, अपर नगर आयुक्त चास संजीव कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय अनिमेष गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल चौबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, एलडीएम आबिद हुसैन, अग्निशमन पदाधिकारी भगवान ओझा सहित विभिन्न प्रखंडों के अंचलाधिकारी उपस्थित थे।


और नया पुराने