बोकारो में दिल दहला देने वाली वारदात: खटिया पर लहूलुहान मिले बुजुर्ग दंपती


बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के जोशी कॉलोनी में रविवार की रात एक दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया गया. जहां अज्ञात अपराधियों ने एक बुजुर्ग दंपती की धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार, मृतक महावीर साव (70) और उनकी पत्नी कौशल्या देवी (65) जोशी कॉलोनी में रहकर चाय और पकौड़ी की दुकान चलाते थे। उनके बेटे वैजनाथ साव (43) ने हरला थाना को लिखित आवेदन देकर बताया कि 1 दिसंबर को सुबह 6:42 बजे गांव के ही निवासी संजीव कुमार ने फोन कर घटना की सूचना दी। महावीर साव गोमिया प्रखंड के बड़की चिदरी गांव के निवासी थे।

सूचना मिलते मृतक दंपति के पुत्र बोकारो पहुंचे 

सूचना मिलते ही बैजनाथ साव अपने परिवार के साथ घटनास्थल पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि उनके माता-पिता अपने-अपने खटिया पर लहूलुहान हालत में पड़े थे। दोनों के शरीर पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। मां का सिर, कान और गला काटा हुआ था, जबकि पिता की आंख के नीचे और माथे पर गंभीर घाव के निशान थे। घर का सामान भी बिखरा हुआ पाया गया, जिससे लूट की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा रहा है। पीड़ित बेटे ने पुलिस से गुहार लगाई है कि अज्ञात अपराधियों की शीघ्र पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. 

और नया पुराने