चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चास–तालगड़िया मुख्य सड़क पर धानडाबर के पास रविवार शाम करीब 3:45 बजे हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान भवानीपुर साइड, चास निवासी घलटू रजवार (48) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि घलटू रजवार बाइक से अमलाबाद ओपी क्षेत्र के भंडारीबांध गांव की ओर से चास लौट रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात बड़े वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार वाहन की रफ्तार काफी तेज थी और हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग
हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए और मुआवजा देने की मांग करते हुए सड़क पर उतर आए। ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि जब तक प्रशासन की ओर से मुआवजे का आश्वासन नहीं मिलेगा, वे शव को उठाने नहीं देंगे। सूचना पर चास मुफस्सिल और सियालजोरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। चास अंचल के सीआई मनोज पाल भी घटनास्थल पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने में लगे रहे। प्रशासन द्वारा हिट-एंड-रन और सरकारी प्रावधानों के तहत परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन मिलने पर ग्रामीण शांत हुए, जिसके बाद शव को उठाया जा सका।
पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटी
शव को बीजीएच के मर्चरी में रखा गया है, जहां सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इधर, हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा है। बताया जाता है कि घलटू रजवार पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में जुट गई है।
