बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी में अचानक आग लगने की सूचना मिली। आग की लपटें और धुआं उठता देख यात्रियों एवं रेलवे कर्मियों में हड़कंप मच गया।घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन अधीक्षक शैलेश कुमार ने बिना किसी विलंब के तत्परता दिखाते हुए डीवीसी दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। समय रहते आग बुझा दिए जाने से एक बड़ी रेल दुर्घटना होने से बच गई।
आग लगने के कारणों का लगाया जा रहा पता
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस घटना में किसी के हताहत होने या बड़े नुकसान की सूचना नहीं है। रेलवे प्रशासन ने राहत की सांस ली है और सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने की बात कही है। स्थानीय लोगों ने स्टेशन अधीक्षक एवं दमकल कर्मियों की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि समय पर कार्रवाई नहीं होती तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
Tags
झारखण्ड
