बोकारो स्टील सिटी जल्द घोषित होगा औद्योगिक शहर, शीघ्र भेजा जाएगा प्रस्ताव


मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में जनगणना 2027 के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीएसएल (बोकारो स्टील लिमिटेड) क्षेत्र को औद्योगिक शहर घोषित किए जाने से संबंधित प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा कि बीएसएल को औद्योगिक नगर घोषित करने का प्रस्ताव वर्ष 2012 में प्रस्तुत किया गया था, जिसे पुनः अद्यतन कर सक्षम प्राधिकार को भेजना आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रस्ताव को पुनः प्रस्तुत करते समय घोषित किए जाने वाले औद्योगिक नगर के सटीक भौगोलिक क्षेत्र का स्पष्ट उल्लेख अनिवार्य रूप से किया जाए, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की तकनीकी या प्रशासनिक समस्या उत्पन्न नहीं हो।

प्रस्ताव में शहरी सुविधाओं का समावेश आवश्यक

उपायुक्त ने कहा कि औद्योगिक शहर के प्रस्ताव में शहर के समुचित विकास के लिए आवश्यक मूलभूत एवं शहरी सुविधाओं का स्पष्ट उल्लेख किया जाना चाहिए। इसमें बाजार व्यवस्था, यातायात एवं परिवहन सुविधा, आवास, जलापूर्ति, विद्युत, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य नगरीय अधोसंरचना को सम्मिलित करना आवश्यक है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रस्ताव को तथ्यपरक, व्यावहारिक एवं भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाए, ताकि औद्योगिक शहर के रूप में बीएसएल क्षेत्र के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त हो सके।

जनगणना 2027 की तैयारी पर भी दिया जोर

बैठक में जनगणना 2027 की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा कि जनगणना एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय प्रक्रिया है, जिसके लिए सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ समय रहते तैयारी सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि डेटा की सटीकता और पारदर्शिता पर विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अशोक कुमार खालखो, बीएसएल के प्रतिनिधि, सीओ चास सेवा राम समेत जनगणना से जुड़े कर्मी आदि उपस्थित रहे।


और नया पुराने