जयंत सिंह के हत्यारों को फांसी दिलाने की मांग को लेकर किसान संग्राम समिति की ओर से समाहरणालय के समीप धरना दिया गया. इस दौरान समिति के गया राम शर्मा ने कहा कि जयंत सिंह के हत्यारों को फांसी की सजा दिलवाई जाए. जयंत सिंह की हत्या के बाद जो आंदोलन नया मोड़ में हुआ. उसमें जो मामला आमलोगों के ऊपर दर्ज किया गया है, उसे जल्द ले जल्द वापस लिया जाए. वहीं सेक्टर 6 स्थित टॉर्चर सेंटर को भी ध्वस्त किया जाए. अगर प्रशासन की ओर से उसे ध्वस्त नहीं किया गया तो समिति हजारों लोगों के साथ उसे ध्वस्त करने का काम किया जाएगा।
कार्रवाई नहीं होने पर विधानसभा का होगा घेराव
अमर चक्रवर्ती ने कहा कि जिस तरह से बिनोद खोपड़ी का जो जहां-जहां भी अवैध आवास है. उसे अविलंब हटाया जाए. सीबीआई से जांच करवाकर बोकारो से लेकर धनबाद तक जहां भी उसकी अवैध संपत्ति है, उसे जब्त किया जाए. अगर प्रशासन के द्वारा यह काम नहीं किया जाता है तो हमलोग यहां से पैदल जाकर विधानसभा का भी घेराव करेंगे। हमलोग चाहते हैं कि बोकारो को अपराधमुक्त किया जाए.
Tags
झारखण्ड
