बोकारो जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र में ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत लगे ट्रांसफार्मर के क्वाइल की चोरी करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. चोरी की घटना 22 नवंबर की रात की है. एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चपरी में संयुक्त ग्रामीण जलापूर्ति परियोजना के तहत भवन का निर्माण हो रहा था. उसके बाउण्ड्री बॉल के अंदर लगे ट्रांसफार्मर के क्याईल को अज्ञात 10-15 अपराधकर्मियों ने वहां पर मुंशी एवं गार्ड को बंधक बनाकर मारपीट कर जख्मी करते हुए उक्त स्थान पर लगे ट्रांसफार्मर के क्याईल को ले गए. काण्ड की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम गठित किया गया। गठित टीम के द्वारा काण्ड उद्भेदन के लिए तकनिकी व मानवीय सूचना के आधार पर कई संदिग्ध स्थानों पर छापामारी की गई।
छापेमारी में गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी
इसी क्रम में बोकारो पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आलोक में 17 दिसंबर को पेंक नारायणपुर थाना अंतर्गत संदिग्ध अभियुक्तों के विरुद्ध छापामारी की गई। छापामारी के क्रम में ग्राम छोटकीकुड़ी से अप्राथमिकी आरोपी सुन्दरलाल मरांडी, जितेन्द्र मुर्मू तथा फुलचन्द हाँसदा, को ग्राम अदलबेड़ा से विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अपने अपराध स्वीकारोक्ती ब्यान में इस काण्ड में अपने अन्य 15-20 साथियों के साथ मिलकर रस्सी के सहारे बिजली के करंट को ट्रीप कराकर घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की, साथ ही इन्होने अपने स्वीकारोक्ती बयान में विगत तीन माह के अंतराल में बोकारो थर्मल, गांधीनगर, कथारा, गोमिया आदि थाना क्षेत्रों से ट्रांसफार्मर के क्याईल की चोरी करने की बात स्वीकार की। गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर नावाडीह थाना अंतर्गत ग्राम चपरी से लूटे गए ट्रांसफार्मर के क्वाईल को बरमाद किया गया है तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल एवं मोबाईल को विधिवत जब्त किया गया है।
