बोकारो पुलिस ने हॉफ पेंट गिरोह के सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसकी जानकारी देते हुए एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि 26 दिसंबर की रात चीरा चास थाना क्षेत्र के केके सिंह कॉलोनी स्थित एक घर का ताला तोड़कर घर में घुसने का प्रयास कर रहे हैं. इसकी सूचना मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकरी सदर चास बोकारो के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। गठित छापामारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें दो नाबालिग शामिल हैं. उनलोगों के पास से प्रयोग में लाया गया गैता, टूटा ताला, चाकू बरामद किया गया. इनके निशानदेही पर चोरी के सोना चांदी, जेवर, रुपये, बर्तन, टी. वी., इन्वर्टर, एवं अन्य सामाग्री को छापामारी के क्रम विधिवत जप्त किया। जिसमें सोना- 90 ग्राम करीब (जिसका मूल्य करीब 10,62,000/), चांदी 5.300 कि०ग्रा० करीब (जिसका मूल्य करीब 09.10,000/-) टीवी, लैपटॉप, इनवर्टर आदि बरामद किया गया.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं
गिरफ्तार आरोपियों में रोहित मेहरा उम्र 37 वर्ष पिता स्व० आलम मेहरा पता-एल०एच० मोड़ काली मंदिर के पास थाना सेक्टर-12, बडका बांसफोर उर्फ बड़का डोम उम्र 37 पिता रामचन्द्र बांसफोर पता न्यु बस्ती महादेवा थाना महादेवा जिला सिवान (बिहार) वर्तमान पता सेक्टर-01सी झोपड़ी महिला थाना के बगल,रौशन कुमार उम्र-19 वर्ष पिता अजय गुप्ता सा० झोपड़ी कालोनी दुर्गा मंदिर के पीछे थाना माराफारी,महेश प्रसाद सोनी उम्र 51 वर्ष पिता स्व० जुठी साव स्वर्णकार पता-कृष्णा कॉपरेटिव तेलीडीह मोड़ थाना चास,शशि कुमार वर्मा उम्र 39 वर्ष पिता कौशिक प्रसाद वर्मा पता - माधव नगर महादेवा थाना महादेवा जिला सिवान (बिहार), नीरज कुमार नायक उम्र 33 पिता बालेश्वर प्रसाद नायक, ग्राम-होसिर थाना-गोमिया, संजय वर्मा उम्र 51 पिता स्व० मुनपी प्रसाद वर्मा, सा०-ससबेडा, आई०ई०आई क्लॉनी क्वार्टर नं0-54/बी. थाना-आईईएल के नाम शमिल हैं. इनमें से दो आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है. छापेमारी दल में एसडीपीओ चास प्रवीण कुमार सिंह, बालीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह, सेक्टर 12 थाना प्रभारी सुभाष चंद्र सिंह, गोला थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, चीरा चास थाना प्रभारी पुष्पराज कुमार आदि के नाम शामिल थे.
