शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थल की बदहाली पर सवाल, आंदोलन की चेतावनी


बोकारो के सेक्टर 9 बसंती मोड़ पर वर्षों पहले से स्थापित अमर स्वतंत्रता सेनानी शहीद ए आजम भगत सिंह के मूर्ति स्थल के आसपास फैले कूड़े कचरे को देखकर नागरिक अधिकार मंच के कार्यकर्ताओं ने मंच के केंद्रीय अध्यक्ष शशि भूषण ओझा मुकुल' के नेतृत्व में शहीद ए आजम भगत सिंह की मूर्ति को धोकर माला पहनाया गया.  आसपास फैली गंदगी की साफ सफाई की गई। भगत सिंह देश की आजादी के लिए हंसते हंसते फांसी पर झूल गए और बोकारो जैसे प्रतिष्ठित शहर में उनकी मूर्ति को बोकारो इस्पात संयंत्र प्रबंधन और जिला प्रशासन द्वारा इस तरह अनदेखी करना न सिर्फ अशोभनीय है बल्कि यह घोर अपराध है। इस मूर्ति के चारों तरफ बनी तिकोनी बाउंड्री लगभग टूट गई है तथा आसपास दुकान लगाने वालों ने इसमें कचरा फेंकना शुरू कर दिया है। 

प्रतिमा स्थल की देखरेख की व्यवस्था की जाए 

यहां की राज्य सरकार, जिला प्रशासन और बोकारो इस्पात प्रबंधन से मांग किया गया कि शहीद ए आजम भगत सिंह के इस मूर्ति स्थल के चारों तरफ पुनः पक्की बाउंड्री कराई जाय और मूर्ति की देखरेख की उचित व्यवस्था किया जाय अन्यथा नागरिक अधिकार मंच द्वारा आंदोलनात्मक करवाई की जाएगी। मौके पर शशि भूषण ओझा 'मुकुल', वीरेंद्र चौबे, ललन कुमार निषाद, विजय त्रिपाठी, शैलेन्द्र झा, एस एस चौधरी, अर्जुन पांडेय, अजय चौधरी, अनुराग मिश्र, शुभजीत दास, बीएन तिवारी, सुनील कुमार, परमेश्वर दुबे, शंभू महतो, राममूर्ति पाठक, सन्नी यादव, मुरली मोदी, अजय साह आदि मौजूद रहे।

और नया पुराने