दूसरे दिन भी जारी रहा सर्व समाज न्याय मंच के सदस्यों का आमरण अनशन


नगर सेवा भवन के समीप सर्व समाज न्याय मंच के सदस्यों का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा. वक्ताओं ने कहा कि जयंत सिंह के हत्या आरोपियों का अतिक्रमण कर बनाए गए टॉर्चर सेंटर को अभी तक नहीं हटाया गया. जिसकी मांग को लेकर सर्व समाज न्याय मंच के सदस्यों का अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा. इसके बावजूद जिला प्रशासन सुध नहीं ले रहा है. मंच के सदस्य अभय सिंह ने कहा कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी है कि जिला प्रशासन को अतिक्रमित टॉर्चर सेंटर को हटाने में देर हो रही है. 

और नया पुराने