कुहासा और शीतलहर का असर, झारखंड के कई जिलों में अलर्ट


रविवार को सुबह से दिन भर घना कुहासा छाया रहा.  जिसकी वजह से दिन के तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस की कमी देखी गई. जिसकी वजह से दिन भर ठंड का एहसास हुआ.  धीरे-धीरे हवा भी चल रही थी. ठंड की वजह से सड़कों में लोगों की संख्या कम देखने को मिली। बोकारो का तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 4.2 डिग्री कम रहा. उसी प्रकार हजारीबाग का तापमान 16.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4.4 डिग्री कम रहा. इसी तरह झारखंड के सभी प्रमुख शहरों का तापमान 4 से 6 डिग्री तक सामान्य से कम तापमान रहा. 

तीन दिनों में 3-4 डिग्री कम होगा न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आएगी। उसके बाद अगले दो दिनों में इसमें 2-3 की वृद्धि होने की संभावना है. 5 और 6 जनवरी को लोहरदग्गा, पलामू, हजारीबाग व गुमला में घने कोहरे का असर रहेगा। वहीं राज्य के कोडरमा, चतरा, गढ़वा, लातेहार, लोहरदग्गा,पलामू, हजारीबाग और गुमला में कहीं-कहीं शीत लहर चलने की संभावना है. इसके लिए इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी रहेगा। 

और नया पुराने