IMD अलर्ट के बाद बड़ा फैसला, बोकारो में KG से 12वीं तक कक्षाएं स्थगित


भारत मौसम विज्ञान विभाग, भारत मौसम विज्ञान केन्द्र झारखण्ड, रांची की ओर से जारी विशेष बुलेटिन के माध्यम से राज्य में अगले आदेश तक भारी ठंड एवं शीतलहरी को लेकर चेतावनी दी गई है। उक्त बुलेटिन में बोकारो जिला को येलो जोन की श्रेणी में चिन्हित करते हुए भारी ठंड एवं शीतलहरी की संभावना व्यक्त की गई है। उपरोक्त के आलोक में,जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त बोकारो अजय नाथ झा द्वारा रविवार को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के तहत बोकारो जिला अंतर्गत संचालित सभी सरकारी, गैर-सरकारी, निजी विद्यालयों में वर्ग KG से वर्ग 12वीं तक की कक्षाओं में पठन-पाठन का कार्य दिनांक 05 से 06 जनवरी तक स्थगित करने का आदेश दिया है। सभी विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित किया जाता है कि वे उक्त आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

शिक्षक स्कूल जाकर गैर शैक्षणिक कार्य करेंगे 

यदि उक्त अवधि में किसी विद्यालय में परीक्षा पूर्व निर्धारित है, तो विद्यालय प्रबंधन अपने विवेकानुसार परीक्षा का संचालन कर सकेंगे। साथ ही 10वीं एवं 12वीं कक्षा का संचालन भी विद्यालय अपने विवेकानुसार करेंगे। यह भी जानकारी दी जाती है कि सरकारी विद्यालय शीतकालीन अवकाश के कारण 05 जनवरी 2026 तक पूर्व से ही बंद हैं। दिनांक 06 जनवरी 2026 को सरकारी विद्यालय शिक्षकों के लिए खुले रहेंगे, जिसमें शिक्षक विद्यालय में उपस्थित होकर ई विद्या वाहिनी (EVV) के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे एवं विद्यालय के गैर-शैक्षणिक कार्यों का निष्पादन करेंगे।

और नया पुराने