कई लोगों से ठगी करने का आरोपी पंकज त्रिपाठी को पुलिस ने भेजा जेल


कई लोगों से ठगी करने के आरोपी पंकज त्रिपाठी को बीएससिटी थाना पुलिस ने को ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उनके खिलाफ चास, सेक्टर 4 और बीएससिटी थाना में ठगी के मामले दर्ज हैं. पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कई काण्डों में वांक्षित फरार वारंटी पंकज त्रिपाठी पिता स्व० विश्वनाथ त्रिपाठी सा० प्लॉट नं0 181 कॉ-ऑपरेटिव कॉलनी, थाना बीएससिटी अपने आवास के आस पास घूम  रहा है। 


डीएसपी की बनाई टीम ने किया गिरफ्तार 

सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक नगर आलोक रंजन को टीम बनाकर अविलम्ब पंकज त्रिपाठी को अविलम्ब गिरफ्‌तार करने के लिए निर्देशित किया। निर्देशानुसार बीएससिटी थाना के पुलिस टीम द्वारा पंकज त्रिपाठी को उनके आवास के पास से गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि पंकज त्रिपाठी पर ठगी के मामले में कई थाना एवं कोर्ट में अनेको काण्ड दर्ज है एवं कई मामलो में उनके विरूद्ध न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. जिसमें वह फरार चल रहे थे।






और नया पुराने