07 जनवरी की रात्रि करीब 1:00 बजे आईनेक्स्ट अख़बार के पत्रकार मुकेश कुमार अपनी ड्यूटी करके कोकर स्थित अपने घर जा रहे थे. इसी क्रम में सुभाष चौक, कोकर के पास एक दो पहिया वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन नं०-JH05CW-7339 पर बैठे दो व्यक्तियों के द्वारा मुकेश कुमार के साथ मारपीट की गई. साथ ही उनका मोबाईल और पैसा छिनने की कोशिश किया गया। इस संबंध में सदर थाना में मामला दर्ज करवाया गया. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो पहिया वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन नं०-JHOSCW-7339 सहित दोनों व्यक्तियों ऋषभ कुमार उम्र 23 वर्ष, और मनीष कुमार, उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
Tags
झारखण्ड
