चास–तालगड़िया पथ पर दर्दनाक हादसा, ट्रक की टक्कर से युवक की मौत


चास–तालगड़िया पथ पर अलकुशा के समीप रविवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान नरेश रजवार उर्फ सुकदेव रजवार (28) के रूप में हुई है, जो भुइंया द्वारिका गांव का रहने वाला था। यह घटना शाम के लगभग 5 बजे की है.घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने मुआवजा व नियोजन की मांग को लेकर अलकुशा में सड़क जाम कर दिया, जिससे आवागमन ठप हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नरेश रजवार अलकुशा मोड़ पर मोटरसाइकिल गैराज चलाता था। वह रविवार को अपने बच्चे के लिए दूध खरीदने अलकुशा से पैदल बोदरो की ओर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार धक्का मार दिया। हादसा इतना गंभीर था कि नरेश की मौके पर ही मौत हो गई।


वाहन छोड़कर ट्रक चालक हुआ फरार 

दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को सड़क पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि दुर्घटना में शामिल ट्रक किसी कंपनी का है और क्षेत्र में भारी वाहनों की तेज रफ्तार से लगातार हादसे हो रहे हैं। परिजनों ने मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा देने और एक परिजन को नियोजन देने की मांग की है। मौके पर समाजसेवी अर्जुन रजवार व पुलिस पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयासरत थे। पुलिस का कहना है कि ट्रक की पहचान कर चालक की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।

और नया पुराने