पुलिस वर्दी में आए लुटेरे, तनिष्क शोरूम में दिनदहाड़े बड़ी लूट की कोशिश नाकाम

बोकारो में सेक्टर-4 सिटी सेंटर में अपराधियों द्वारा एक बड़ी घटना को अंजाम देने की मंशा धरी की धरी रह गई और एक बड़ी घटना होने से टल गई. घटना शाम के करीबन 4 बजे की है. सेक्टर 4 सिटी सेंटर स्थित तनिष्क शो रूम में 7 की संख्या लूटेरे आए. जिसमें से दो पुलिस की वर्दी में थे.


दोनों पुलिस वर्दी वाले पहले शो रूम घुसे और अपने को पुलिस वाले बताकर शो रूम के अलार्म और सीसीटीवी चेक करने की बातें कही, लेकिन दुकान के स्टाफ ने उनलोगों से कहा कि हमलोग स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों के आदेश के बिना चेक नहीं करने देंगे। इतने में ही बाकी के भी 5 लुटेरे शो रूम में घुस गए और ग्राहकों सहित सभी स्टाफ को हथियार का भय दिखाकर चुप रहने को कहने लगे. इसी बीच दुकान के एक स्टाफ ने अलार्म को बजा दिया। अलार्म बजते ही सभी लूटेरे भागने लगे. वे सभी तीन अपाची बाइक से आये थे. घटना की सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी आलोक रंजन और चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी.


अपने को बता रहे थे एसटीएफ जवान

अपने आपको सभी अपराधी एसटीएफ का जवान बताते रहे थे और अपनी आईडी कार्ड व पहचान छुपाते रहे। इसके बाद शोरूम के स्टोर मैनेजर अनिल कुमार को शक होने लगा. वहीं अपराधियों के जूते भी उन्हें अलग दिखे। बिना आईडी कार्ड के मैनेजर ने वेरिफिकेशन करवाने से इनकार किया। वहीं अपराधियों से अपने अधिकारियों से बात करवाने की बात कही। जब मैनेजर ने इस तरह की हो‌ रही जांच की वेरीफाई की जांच करने की बात कही, तब अपराधियों की हरकत खुलकर सामने आने लगी। तब बाहर खड़े 4-5 की संख्या में अपराधियों में से एक मास्क पहने अपराधी ने सिक्योरिटी गार्ड की हथियार छिनते हुए गन पॉइंट पर ले लिया। तब तक अंदर खड़ा दूसरा अपराधी भी कैश काउंटर के समीप पहुंचा और हथियार निकाल लहराने लगा। अब घटना को अपराधी अंजाम दे पाते उससे पहले ही अलार्म बज गई। अलार्म बजते ही अपराधी भागते हुए नजर आए और उनकी मंशा धरी की धरी रह गई। तनिष्क ज्वेलर्स शोरूम के कर्मियों की सूझबूझ से एक बड़ी घटना घटने से टल गई और 7 की संख्या में आए अपराधी भाग खड़े हुए। इसकी सूचना तत्काल सेक्टर 4 थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों को दबोचने में जुटी हुई हैं।

और नया पुराने